Pashchim champaran crime news: पढ़ने जा रहे 7वीं के छात्र को मारा चाकू, स्कूल में दूसरे छात्रों से हुआ था विवाद

Pashchim champaran crime news: पढ़ने जा रहे 7वीं के छात्र को मारा चाकू, स्कूल में दूसरे छात्रों से हुआ था विवाद

BETTIAH: पश्चिम चंपारण के बेतिया में कुछ लड़कों ने स्कूल जा रहे छात्र को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल सातवीं के छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


दरअसल, शहर के एजी मिशन स्कूल के सातवीं क्लास के छात्र आर्यन शांडिल्य को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया गया। हमला उस वक्त हुआ जब आर्यन साइकिल पर सवार होकर पढ़ने के लिए स्कूल जा रहा था। छात्र को सड़क पर लहूलुहान गिरा देखकर स्कूल के शिक्षक ने उसे इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।


बताया जा रहा कि आर्यन का स्कूल में छात्रों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद इसी क्लास में पढ़ने वाले शाहिद आलम ने अपने एक साथी के साथ मिलकर आर्यन पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। फिलहाल आर्यन शांडिल्य का इलाज GMCH में चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

रिपोर्ट- संतोष कुमार