DESK : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है. पुलिस ने मसाज पार्लर में चल रहे जिस्म के धंधे का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने स्पा मसाज सेंटर की आड़ में चल रहे इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए आपत्तिजनक हालत में 9 लड़कियों को 3 कस्टमर के साथ अरेस्ट किया है. गिरफ्त लोगों से पूछताछ की जा रही है.
मामला इंदौर का है. जहां लसूड़िया पुलिस ने महालक्ष्मी नगर में स्पा मसाज पार्लर में छापेमारी करते हुए जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा किया है. पाॅश कॉलोनी में चल रहे देह व्यापार का खुलासा करते हुए पुलिस ने 9 लड़कियों को 3 कस्टमर के साथ अरेस्ट किया है. ये सभी लड़कियां सिक्किम और बंगाल की रहने वाली हैं. जबकि लड़के इंदौर के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट को लेकर रहवासी लंबे समय से शिकायत कर रहे थे. मुखबीर से सूचना मिली थी कि महालक्ष्मी नगर क्षेत्र स्थित नेचर स्पा सेंटर में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं. पुलिस के अनुसार देह व्यापार संचालित करने वाला आकाश जोगी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.