नीतीश के सुशासन को पप्पू यादव ने छलावा बताया, बोले.. सरकार और विपक्ष में कोई फर्क नहीं

नीतीश के सुशासन को पप्पू यादव ने छलावा बताया, बोले.. सरकार और विपक्ष में कोई फर्क नहीं

VAISHALI : जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर नीतीश सरकार को जमकर घेरा है। पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार में सुशासन का दावा केवल छलावा है। हकीकत यह है कि अपराधी जब चाहे किसी की भी हत्या कर निकल जा रहे हैं। दरअसल पप्पू यादव आज वैशाली में उस परिवार का दर्द बांटने पहुंचे थे जिस परिवार के मुखिया की हत्या पिछले दिनों कर दी गई थी।


जाप नेता पप्पू यादव आज वैशाली जिले के सहदेई ओपी थाना इलाके में अपराधियों की तरफ से निशाना बनाए गए स्वर्ण कारोबारी के घर पहुंचे थे। स्वर्ण कारोबारी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने आज उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में सत्तापक्ष और विपक्ष में कोई फर्क नहीं बचा है। सरकार केवल सुशासन का दावा करती है और विपक्ष अपराध पर राजनीति। 


इतना ही नहीं पप्पू यादव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत मिली जाने पर भी चुटकी ली। पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव को जमानत मिली लेकिन उनका परिवार ऐसे जश्न मना रहा है जैसे महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस या फिर भगत सिंह को जमानत मिली हो। बीजेपी की तरफ से तिरंगे को लेकर रिकॉर्ड बनाए जाने पर भी पप्पू ने सवाल खड़ा किया। पप्पू ने कहा कि जब बिहार का जीडीपी बांग्लादेश से भी कम हो तो हम किस बात के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड का जश्न मना रहे हैं।