PATNA : प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन ने पहले चरण के लिए अपने घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की घोषणा कर दी. इसमें 33 उम्मीदवार जन अधिकार पार्टी के और 16 एसडीपीआई और शेष सीटों पर गठबन्धन के प्रत्याशी होंगे. पप्पू यादव की ओर से जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस खबर में नीचे कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट दी हुई है.
पीडीए के संयोजक और जन अधिकार पार्टी लो के अध्यक्ष पप्पू यादव ने घटक दलों के नेताओं की उपस्थिति में सीट बंटवारे के बारे में घोषणा की. उन्होंने बताया कि 11 सितंबर से पीडीए का संयुक्त चुनावी अभियान शुरू होगा. उन्होंने इस मौके पर कहा कि पीडीए की लड़ाई बिहार की लड़ाई है और इसका संकल्प डर और अभाव से बिहार को निकालने का है. पीडीए का नारा 30 साल बनाम 3 साल का है.
उन्होंने सत्तारूढ़ और विपक्ष दोनों गठबंधन पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि एनडीए व यूपीए दोनों गठबंधन अपने ही घटक दल को निकालने में लगे हैं. ये दोनों गठबंधन डरे-सहमे और कंफ्यूज्ड हैं और ऐसे गठबंधन बिहार की जनता को, किसानों-मजदूरों को और बेटे-बेटियों को कैसे सम्मान देंगे. उन्होंने दोनों गठबंधनों पर बिहार की जनता से धोखा करने का आरोप लगाया. दोनों ने जाति-धर्म का उन्माद फैलाने में लगे रहे. दोनों के जंगल राज और माफिया राज ने लोगों से जीने की आजादी छीन ली.