राहत बांटने निकले थे पप्पू यादव को लगी भूख, जानिए किसने कराया जाप अध्यक्ष को भोजन

1st Bihar Published by: Updated Mon, 30 Sep 2019 03:31:23 PM IST

राहत बांटने निकले थे पप्पू यादव को लगी भूख, जानिए किसने कराया जाप अध्यक्ष को भोजन

- फ़ोटो

PATNA : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव सोमवार की सुबह से पटना की सड़कों पर हैं। पप्पू ट्रैक्टर पर सवार होकर राहत सामग्री लिए जलजमाव वाले इलाकों में मदद बांट रहे हैं। दूसरों की मदद के लिए निकले पप्पू यादव को भूखे देखकर आपदा प्रभावित एक परिवार ने खाने की थाली दी है। 

सुबह 9 बजे से पप्पू यादव पटना की सड़क पर हैं। कंकड़बाग, पीसी कॉलोनी, राजेंद्र नगर होते हुए पप्पू यादव जब भूतनाथ रोड पहुंचे तो उन्हें भूख महसूस होने लगी। दूसरों का दुख दर्द बांटने निकले पप्पू को आपदा प्रभावित परिवार ने भोजन कराया। पप्पू के लिए थाली में चावल, दाल और सब्जी दी। ट्रैक्टर पर बैठे-बैठे ही पप्पू यादव ने भोजन किया।

राहत बांटने के दौरान भोजन कराने के लिए पप्पू यादव ने डॉक्टर रितेश के परिवार का शुक्रिया अदा किया। अपने दर्जनभर वॉलिंटियर्स के साथ सड़क पर उतरे पप्पू यादव पाटलिपुत्र कॉलोनी में पहुंचे थे वहां उन्होंने प्रभावित लोगों के बीच चूड़ा, गुड़, बिस्किट और अन्य सामान भी बांटे।