SAHRASA : पप्पू देव की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग कर रहे अनशनकारी आदित्य कुमार उर्फ बाबूलाल शौर्य को पुलिस ने आधी रात गिरफ्तार कर लिया है। सहरसा से जो बड़ी खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक समाजसेवी को पुलिस ने आधी रात उनके अनशन स्थल से उठा लिया और जिला परिषद प्रतिनिधि रजनीश कुमार के घर पर छापेमारी भी की है।
आपको बता दें कि बाबूलाल शौर्य पप्पू देव के मौत की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। शांतिपूर्ण तरीके से आमरण पर बैठे बाबूलाल शौर्य को पुलिस ने आधी रात के वक्त हिरासत में लिया है। बाबूलाल शौर्य लगातार तीन दिनों से अनशन पर थे। उनके अनशन को ग्रामीणों का भी समर्थन मिल रहा था। बाबूलाल शौर्य एक जनवरी से अनशन पर बैठे थे।
मालूम हो कि पप्पू देव की पुलिस अभिरक्षा में गत दिनों मौत हो गई थी। समर्थकों का आरोप है कि पुलिस ने पीट पीटकर पप्पू देव की हत्या कर दी थी और इस हत्या को हर्ट अटैक बताकर मामले की लीपापोती कर रही थी। पप्पू देव की मौत के बाद समर्थकों द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया गया था।