पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता के दूसरे चरण का टाईसीट ड्रॉ के माध्यम से तैयार

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता के दूसरे चरण का टाईसीट ड्रॉ के माध्यम से तैयार

PURNEA: पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स -6 क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता का द्वितीय चरण का टाईसीट ड्रॉ के माध्यम तैयार कर लिया गया है। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन और क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने बताया कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता हेतु आज जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर में प्रथम चरण के सभी विजेता क्लबों के कप्तान की बैठक बुलाई गई। बैठक में द्वितीय चरण के नियम व शर्तें पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया।


पूणिया मुख्यालय से बाहर के टीमों के लिए समय आरक्षित कर सभी क्लबों के बीच ड्रा कर टाईसीट कंप्लीट कर दी गई। समय के आभाव के प्रत्येक दिन पांच मैच आयोजित की जाएगी।


2/11/2023 

=================

1. ए आई एफ कसबा बनाम एचिभर क्रिकेट अकादमी

2. के सी सी बनाम पूर्णिया कॉलेज क्रिकेट क्लब 

3. जन्नत क्रिकेट क्लब बनाम पी सी सी

4. एस एन सी सी बनाम एम ए एन सी सी।

5. रिकाबगंज पावर इलेवन बनाम रायजिंग स्टार नेवालाल चौक


03/10/2023

============

1. मिल्की क्रिकेट क्लब बनाम वंडर क्रिकेट क्लब

2. न्यू ऑलराउंडर क्रिकेट क्लब बनाम कौशिक नगर क्रिकेट क्लब

3. एम आर सी सी बनाम आजाद क्रिकेट क्लब अररिया 

4. पॉलिटेक्निक क्रिकेट क्लब बनाम पैंथर क्रिकेट क्लब

5. फायर इलेवन बनमनखी बनाम जिला स्कूल कॉलेज


04/11/2023

=================

1. पी एस के खीरु चौक भट्टा बनाम मेलबर्न क्रिकेट क्लब

2. द्रोणा क्रिकेट क्लब बनमनखी  बनाम विंटेज क्रिकेट क्लब

3. ठाकुरबारी क्रिकेट क्लब बनाम विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा

4. जिला स्कूल खेल मैदान क्रिकेट क्लब को बाय दिया गया है के बीच मुकाबला खेला जाएगा।


द्वितीय चरण के समाप्ति के उपरांत तृतीय चरण का ड्रॉ कर फिर क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता टाईसीट बनाई जाएगी। बैठक में उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के सदस्य हरिओम झा, मो नैयर अली, सैयद जब्बार हुसैन, एस एस सिंह "गुड्डू", जितेन्द्र कुमार सिन्हा "गोपी", राजीव कुमार, बब्लू चौधरी,  मो मंजर मोहशिम, के साथ-साथ विभिन्न क्लबों के अध्यक्ष, सचिव कप्तान मो ज़मीर, आविद हसन, मो मुदस्सिल, अनीष कुमार, अंकित कुमार, मो जाहीद आलम,मंयक गुप्ता, अंकुर सिन्हा, नन्हे,‌ चंद राजा, पप्पू कुमार, आशीष रंजन, चिराग, गौतम कुमार, चंदन कुमार, रोहित कुमार सिंह, मोहन कुमार, गौरव कुमार सिंह, अमन सिन्हा,‌ अमर कुमार यादव, गौरव कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।