Panorama sports season 7: कबड्डी अंडर-17 बालक वर्ग प्रतियोगिता में बैधनाथ हाई स्कूल चंपानगर बना चैंपियन, चेयरमैन संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों को दी बधाई

Panorama sports season 7: कबड्डी अंडर-17 बालक वर्ग प्रतियोगिता में बैधनाथ हाई स्कूल चंपानगर बना चैंपियन, चेयरमैन संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों को दी बधाई

PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई-होम्स पूर्णिया में पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के तृतीय चरण के कबड्डी अंडर -17 बालक वर्ग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला बैधनाथ हाई स्कूल चंपानगर बनाम केंद्रीय विद्यालय के मुक़ाबला खेला गया। फाइनल मुकाबला से पूर्व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि पूर्णिया जिला सहित बिहार के आलवे अन्य प्रांतों से खिलाड़ी गण विभिन्न प्रतियोगिताओं में खेलने आ रहें हैं। 


हर संभव मेरा प्रयास है कि खिलाड़ियों को कोई परेशानी ना हो। दोनों फाइनल मुकाबला में पहुंचे टीम को बहुत - बहुत हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीम को बहुत - बहुत हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाले समय में आप सबों की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करें। 


पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स की चौथे चरण के साइकिलिंग एवं हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता दुर्गा पूजा के बाद होगी। निर्धारित तिथि यथाशीघ्र घोषित कर दी जाएगी।


मैच परिणाम:-

==========

बैधनाथ हाई स्कूल चंपानगर ने केन्द्रीय विद्यालय को 26-11 से हराकर चैंपियन बना। मैच रेफरी की महत्वपूर्ण भूमिका शुशील कुमार, हरीश कुमार, खुशी कुमारी, भावना कुमारी, हर्ष कुमार, शुभम् कुमार। फाइनल मुकाबला के अवसर पर उपस्थित पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स श्री संजीव मिश्रा, मिथिलेश राय, सुनील सुमन, मो मंजर मोहशिम,अमृत साजन, विकास कुमार, राजीव कुमार मौजूद थे। इस बात की जानकारी पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के सदस्य हरिओम झा ने दी।