Bihar Crime: शराब तस्करी का अनोखा तरीका, धंधेबाजों ने कब्रिस्तान तक को नहीं छोड़ा, कब्र से देसी महुआ बरामद Bihar News: पूर्णिया में 8 दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ, भव्य कलश शोभा यात्रा में महापौर विभा कुमारी हुईं शामिल Bihar Crime News: दरभंगा में मानवता शर्मसार, 5 साल की मासूम बच्ची के साथ 50 साल के अधेड़ ने किया गंदा काम, हालत नाजुक JEE मेंस का रिजल्ट जारी: OMEGA STUDY CENTRE के नितेश आनंद ने 99.94 पर्सेंटाइल लाकर बिहार का नाम किया रोशन Bihar News:आकाश इंस्टीट्यूट पटना ने एक बार फिर से क्लासी सेशन (मेन्स) सत्र-1 में टॉपर बनाकर लेगेसी को जारी रखा Bihar News: वेलेंटाइन वीक के Hug Day पर प्रेमिका को गले लगाना पड़ गया महंगा, लड़की के घरवालों ने पहले बंधक बनाया फिर कर दी पिटाई Bihar News: बेलगाम ट्रक ने एक साथ 3 वाहनों को मारी टक्कर, स्कूल बस में सवार आधा दर्जन बच्चे घायल Bihar News: पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग, लाखों मुर्गियां जलकर राख Bihar News: ये शातिर नेता राकेश सिंह कौन है ? BJP का पूर्व विधायक बनकर गृह विभाग से लेकर पुलिस मुख्यालय तक को दे रहा झांसा, चिट्ठी देखकर बिहार भाजपा भी हैरान है... Bihar Crime News: कब पूरी होगी पटना पुलिस की जांच..? देरी से पीड़ित डीलर का टूट रहा सब्र का बांध, फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने दिया है बड़ा धोखा
18-Sep-2024 02:40 PM
PURNEA: पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में खेल विधाओं के खेल सामग्री प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की उत्साह देखने लायक है। खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन फॉर्म इस बार अपने सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनायेंगे।
पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने विभिन्न खेलों पदाधिकारियों एवं मैच रेफरी से कहा कि इसी मेहनत, लग्न,अनुशासन के साथ हम सभी को विभिन्न खेलों को आगे बढ़ना है। ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिल सके। पनोरमा टॉर्च के मार्ग को भी बैठक में अंतिम रुप दिया गया।
पनोरमा टॉर्च जिला स्कूल खेल मैदान परिसर से प्रारंभ होकर, खीरु चौक, भट्टा बाजार, लखन चौक, रजनी चौक, विवेकानंद कॉलोनी , अरबीया कॉलेज , माधवपाड़ा , टाटा मोटर्स हेते हुए ई होम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जाएगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 22/09/2024 को पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स में होगा।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 सात चरणों में खेली जाएगी।
प्रथम चरण में :- बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल प्रतियोगिता।
द्वितीय चरण में:- टेबल टेनिस, शतरंज प्रतियोगिता।
तृतीय चरण में :- कुश्ती कबड्डी प्रतियोगिता।
चौथे चरण में :- साइकिलिंग, हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता।
पांचवां चरण में:- एथलेटिक्स प्रतियोगिता।
छठे चरण में:- फुटबॉल प्रतियोगिता।
सातवें चरण में:- क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि प्रतियोगिता बालक - बालिका एवं ओपन टू ऑल वर्ग में खेली जाएगी।
1. क्रिकेट
2. वॉलीबॉल
3. बास्केटबॉल
4. बैडमिंटन
5. टेबल टेनिस
6. फुटबॉल
7. कुश्ती
8. कबड्डी
9. एथलेटिक्स
10. साइकिलिंग :-
1.अंडर -17 बालक एवं बालिका वर्ग में
2.ओपन टू आल प्रतियोगिता
11.हॉर्सरीडिंग
1.अंडर -17 बालक एवं बालिका वर्ग में
2.ओपन टू आल बालक एवं बालिका वर्ग में
12. शतरंज
शतरंज प्रतियोगिता:-
बालक एवं बालिका वर्ग में
1.अंडर -7
2.अंडर-09
3.अंडर-11
3.अंडर-17
4.ओपन टू आल
एथलेटिक्स प्रतियोगिता:-
1.100 मीटर दौड़
2.200 मीटर दौड़
3.400 मीटर दौड़
4.800 मीटर दौड़
5.1500 मीटर दौड़
6.डिस्कस
7.जैवलिन
8.लंबी कूद
9.ऊंची कूद
10. गोला
इस अवसर पर उपस्थित रितू राज, मो एजाज अहमद, अमृत साजन, खुशी कुमारी, सुधांशु शेखर प्रसाद पिंटू, मो नैय्यर अली, मो हाफिज रहमान, मो मंजर मोहशिम, अमरकांत झा, निभा कुमारी, अराधना कुमारी सिंह, मो राशिद इकबाल, अभिषेक कुमार, पुनित कुमार सिंह, मो जाहीद आलम, यश कुमार,मो साहिल अख्तर, दानिश अफजल, हरीश कुमार एवं मोहम्मद आसिफ राजा उपस्थित थे।