Bihar News : “बिहार चुनाव 2025: नित्यानंद राय का राहुल गांधी और तेजस्वी पर जोरदार हमला, कहा - चोर को हमेशा चोर ही आता है पंसद Nepal Jail Break: नेपाल में तख्तापलट के बीच कैदियों का नया खेल, जेल तोड़कर भारत में घुसने की कर रहे थे साजिश; हुआ बड़ा एक्शन Bhojpur police bribery : आरा में पुलिस की ट्रक चालकों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल, अब SP ने लिया एक्शन Bihar News: बिहार में गुरुजी की शर्मनाक हरकत, डंडे के डर से छात्रों से ढुलवाई लकड़ी; वीडियो वायरल BIHAR ELECTION : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने CM नीतीश कुमार की अहम मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई ख़ास बातचीत India Nepal Trade Relations: नेपाल क्यों है भारत के लिए अहम? जानिए... दोनों देशों के बीच कितने का होता है ट्रेड Bihar Train News : बिहार में इस रूट पर चलेगी एक और राजधानी एक्सप्रेस, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी iPhone 17: Apple ने लॉन्च की iPhone 17 सीरीज, बैटरी लाइफ में बड़ा सुधार; जानें... पूरी डिटेल BIHAR CRIME : केला काटने के विवाद में युवक की हत्या, घर से उठाकर ले गए बदमाश Bihar Assembly Election 2025: राहुल-खरगे की बैठक में चुनावी रणनीति तय, कांग्रेस शुरू करेगी मेगा रैलियां
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Fri, 17 Nov 2023 05:52:00 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों को दूसरे राउंड में पहुंचने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते देख मुझे काफी खुशी हो रही है।
पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का अंतिम दौर का प्रतियोगिता जिला स्कूल के एतिहासिक एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में हुआ। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 पिछले 29 सितम्बर से शुभारंभ हुआ था। लगातार विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर अब अंतिम दौर में प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।
आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता के सभी रजिस्टर क्लबों के अध्यक्ष महोदय/ सचिव/ कमिटी सदस्य गण/ कप्तान की आवश्यक बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिक ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार ही आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
पूर्व के विभिन्न प्रतियोगिताओं में जो खिलाड़ी खेल चुके हैं। वो आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता में नहीं खेल सकते हैं। भूलवश कोई खिलाड़ी खेल चुके हैं वह भी कल दिनांक 18/11/2023 से आमंत्रित प्रतियोगिता में नहीं खेल सकते हैं। यदि खिलाड़ी जिस क्लब से खेलते नजर आएंगे उस क्लब को प्रतियोगिता से बाहर समझा जाएगा। रजिस्टर क्लबों से विनम्र अनुरोध है कि बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन सुनिश्चित करें।
प्रथम मैच:- ग्रीन पूर्णिया बनाम रजिस्ट्री ऑफिस के बीच मुकाबला खेला गया। रजिस्ट्री ऑफिस के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आल आउट होकर 48 रन ही बना पाई। जिसमें इकराम उल हक ने 38 गेंदों में 17 रन का योगदान दिया। ग्रीन पूर्णिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक कुमार ने 3 विकेट, अमन प्रभाकर ने 3 विकेट एवं अंकित ने 2 विकेट प्राप्त किया।
ग्रीन पूर्णिया आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर 2 गेंदों में 2 विकेट खोकर 54 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत में अमित ने 13 गेंदों में 36 रन, डॉ ए के गुप्ता ने 17 गेंदों में 3 रन एवं अनीष कुमार ने 5 गेंदों में 8 रन का योगदान दिया। रजिस्ट्री ऑफिस की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप एवं इकरामुल हक ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
द्वितीय मैच:- मिडिया इलेवन बनाम समाजिक कार्यकर्ता इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। मिडिया इलेवन के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए। जिसमें छोटू ने 41 गेंदों में 65 रन एवं अमन 30 गेंदों में 40 रन का योगदान दिया। सामाजिक कार्यकर्ता इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुशांत शेखर ने 2 विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए समाजिक कार्यकर्ता इलेवन ने 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन ही बना पाई। यह मुकाबला मिडिया इलेवन ने 34 रनों से जीत हासिल कर ली। जिसमें शुशांत शेखर ने 28 गेंदों में 42 रन, राहुल 17 गेंदों में 35 का योगदान दिया। मीडिया इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजन यादव , कुणाल कुमार चौधरी, सदाब अली, राना एवं निकेश ने 1-1 विकेट हासिल किया।दिनांक 18/11/2023 को मुकाबला सुबह 9:00 से एवं अपराह्न 12 : 00 बजे से खेला जाएगा।
प्रथम मैच:- शिक्षक इलेवन बनाम पूणिया प्रेस क्लब द्वितीय मैच:-
वाका इलेवन बनाम केनरा बैंक इलेवन मैच का अंपायर मो नैयर अली, बिमल मुकेश, एस एस प्रसाद पिंटू थे। स्कोरर प्रिंस पटेल एवं उद्घोषक की भूमिका निभा रहे हैं मो जाहीद आलम। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ए के गुप्ता "सर " पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, स्वाति वैश्यंत्री, प्रमोद पंसारी, रविन्द्र कुमार साह, आलोक लोहिया, मो मंजर मोहशिम, सैदय जब्बार हुसैन, जितेन्द्र सिंन्हा गोपी , राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, रितेश कुमार झा, आशुतोष कुमार, वेदांत झा, शिवम् राज, हर्ष कुमार झा , चंदन कुमार , मनीष कुमार झा के साथ - साथ बड़ी संख्या में विभिन्न खेलों के खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी मौजूद थे। इस बात की जानकारी पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6 के सदस्य हरिओम झा ने दी।