MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद
1st Bihar Published by: JITENDRA Updated Mon, 01 Nov 2021 04:52:40 PM IST
BEGUSARAI: बेगूसराय का लाल ऋषि रंजन पाकिस्तान के नापाक इरादों का शिकार हुए। 23 साल की उम्र में भारत मां की सेवा करते शहीद हुए लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के अंतिम दर्शन के लिए बेगूसराय में जनसैलाब उमड़ा। नम आंखों से लोगों ने शहीद को विदाई दी। सिमरिया गंगा तट में वे पंचतत्व में विलीन हो गए। सिमरिया घाट पर हजारों लोगों की मौजूदगी में पिता राजीव रंजन सिंह ने अपने शहीद पुत्र को मुखाग्नि दी।
अंतिम संस्कार से पहले सेना और बिहार पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मौके पर मौजूद डीएम, एसपी एवं सेना के अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह सहित बड़ी संख्या में सेना, प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
इससे पहले शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की भीड़ जीडी कॉलेज परिसर में जुटी थी। बेगूसराय सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शहीद ऋषि रंजन को श्रद्धांजलि दी। अंतिम दर्शन के बाद शहीद ऋषि कुमार की अंतिम यात्रा निकाली गई जो सिमरिया गंगा घाट तक पहुंची जहां अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने 'भारत माता की जय' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह शहादत बेकार नहीं जाएगी लोगों में भी पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश देखा गया है। सरकार शहीद के खून का बदला लेकर रहेगी।
बेगूसराय के जीडी कॉलेज से सिमरिया घाट तक अंतिम यात्रा निकाली गयी। जिसमें शामिल हुए हजारों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए शहीद को अंतिम विदाई दी। हजारों लोगों ने सड़क के किनारे दोनों ओर खड़ा होकर पुष्प की वर्षा करते हुए अपने लाल को विदा किया। हजारों लोगों की भीड़ पैदल ही 20 किलोमीटर दूर सिमरिया घाट पहुंची। इस दौरान विभिन्न स्कूल के बच्चे, युवाओं, एनसीसी कैडेट, साइकिल पर संडे की टीम, दिनकर पुस्तकालय सिमरिया सहित विभिन्न संघ-संगठनों, निजी स्कूल और एनएच के पास स्थित सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा पूरे रास्ते तिरंगा के साथ मानव श्रृंखला बनायी गयी।
दूसरी ओर सेंट जोसेफ समेत तमाम स्कूलों में श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गयी। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भाजयुमो उन्हें नमन करती है। वही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह शहादत बेकार नहीं जाएगी लोगों में भी पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश देखा गया है। सरकार शहीद के खून का बदला लेकर रहेगी। सांसद चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर में हुए ब्लास्ट में बेगूसराय के बेटे लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद है। देश के लिए उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, भारत उनकी शहादत को हमेशा याद रखेगा।