अब मुखिया जी को मिलेगी सुरक्षा, जानलेवा हमलों के बाद पंचायती राज विभाग हरकत में आया

अब मुखिया जी को मिलेगी सुरक्षा, जानलेवा हमलों के बाद पंचायती राज विभाग हरकत में आया

PATNA : पंचायत चुनाव के बाद बिहार में हिंसा का दौर देखने को मिल रहा है. चुनाव जीतने वाले कई मुखिया ऐसे हैं जिनकी हत्या हो चुकी है. लेकिन अब मुखिया जी की सुरक्षा को लेकर सरकार चिंतित हो गई है. पंचायती राज विभाग ने मुखिया जी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गृह विभाग को पत्र लिखा है. विभागीय मंत्री सम्राट चौधरी इस मामले को लेकर खासे गंभीर हैं. 


पंचायती राज विभाग की तरफ से गृह विभाग को जो पत्र लिखा गया है. उसमें कहा गया है कि नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए. मंत्री सम्राट चौधरी ने इस मामले में स्पष्ट तौर पर कहा है कि चुनाव समाप्त होने के बाद नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर हिंसक हमले की खबरें लगातार सामने आ रही हैं ऐसे में इसे गंभीरता से लिया जा रहा है.


मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि जीत हासिल करने वाले जनप्रतिनिधियों का शपथ कार्यक्रम शुरू होने वाला है. इसके साथ ही जिला परिषद अध्यक्ष प्रखंड प्रमुख उप मुखिया और उपसरपंच जैसे पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. इस प्रतिस्पर्धा के कारण भी कई जगह पर हिंसक घटनाएं होती हैं. और सरकार नहीं चाहती कि नवनिर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों की सुरक्षा पर कोई खतरा हो.


मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम कचहरियों के सभी प्रतिनिधियों को सुरक्षा मुहैया कराना आवश्यक हो गया है. इसलिए गृह विभाग को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा गया है. अब इंतजार इस बात का है कि गृह विभाग इस मामले का संज्ञान किस तरीके से लेता है. और क्या वाकई में जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाती है.