PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव का दौर जारी है। पहले चरण के लिए जिन पंचायतों में मतदान पूरा हो चुका है वहां आज मतगणना होगी आज सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत होगी। कुल 151 पंचायतों के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होना है। 24 सितंबर को बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण के दौरान लगभग 65 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था। 10 जिलों के 12 प्रखंडों की 151 पंचायतों के लिए आज मतगणना होगी और चुनाव नतीजे तत्काल जारी कर दिए जाएंगे।
उधर पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार 27 सितंबर को खत्म हो जाएगा। इस चरण के लिए मतदान 29 सितंबर को होना है। पहले चरण के मतदान के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दूसरे चरण के चुनाव को लेकर संबंधित जिलों में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के तहत 34 जिलों के 48 प्रखंडों में पंचायत प्रतिनिधियों का चयन मतदाता करेंगे।
दूसरे चरण में कुल 76279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक दूसरे चरण के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में पंचायत चुनाव को लेकर 76, 279 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। इनमें सबसे ज्यादा 41405 उम्मीदवारों ने पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। दूसरे चरण के लिए 36111 पुरुषों ने और 40168 महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस चरण के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सोमवार को 14511 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिनमें 6124 पुरुष और 8387 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया।