पटना : भूमि विवाद सुलझाने के लिए बैठी थी पंचायत, गुस्से में पति-पत्नी को मार दी गोली

पटना : भूमि विवाद सुलझाने के लिए बैठी थी पंचायत, गुस्से में पति-पत्नी को मार दी गोली

PATNA : पटना के धनरूआ के महादेव स्थान में दो पक्षों के बीच चले आ रहे भूमि विवाद को सुलझाने के लिए गुरुवार को पंचायत बुलाई गई थी. दोनों पक्षों ने पंचायत इसलिए बुलाई थी ताकि लंबे समय से चला आ रही जमीनी विवाद सुलझ जाए. लेकिन पंचायत के दौरान ठीक इसका उल्टा हो गया. 

एक पक्ष को इतना गुस्सा आया कि वो घर से लोडेड पिस्टल लेकर आया और दूसरे पक्ष के दंपत्ति को गोली मार दी. घायल की पहचान 22 साल के शिशुपाल और 19 साल की उसकी पत्नी सुलेखा देवी के रुप में की गई है. गंभीर रुप से घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि एक ही प्लॉट पर गांव के सुदर्शन यादव और रामानुज प्रसाद अपना-अपना दावा कर रहे थे. इसे ही सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी. लेकिन पंचायत के दौरान ही दोनों पक्ष भड़क गया और कहासुनी होने लगी. इसके बाद सुदर्शन यादव का बेटा अपने घर गया, लोडेड पिस्टल लेकर आ गया और  रामानुज प्रसाद के बेटे और बहू को टारगेट कर गोली  मार दी. जिसमें से एक गोली शिशुपाल के पेट में तो दूसरी गोली उसकी पत्नी सुलेखा के कमर के पास जा लगी. जिसके बाद पंचायत में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. पर आरोपी अभी पकड़ में नहीं आ सका है.