PATNA : बिहार में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया रोक दी गई है। पंचायत चुनाव के कारण शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को रोक दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के अनुरोध पर अपना फैसला देते हुए स्पष्ट किया है कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को आदर्श आचार संहिता के प्रभावी रहने तक रोक दिया जाए। राज्य निर्वाचन आयोग में कहा है कि माध्यमिक - उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को आदर्श आचार संहिता के प्रभावी रहने की स्थिति में विभाग के प्रस्ताव पर आयोग की तरफ से असहमति व्यक्त की जाती है। शिक्षा विभाग की तरफ से माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखते हुए चरण की शिक्षक बहाली के लिए नियोजन प्रक्रिया को अनुमति देने का आग्रह किया था।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिला परिषद नियोजन समिति की तरफ से नियोजन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रस्ताव में जिला परिषद परामर्श समिति के एक सदस्य भी शामिल होते हैं ऐसी स्थिति में आदर्श आचार संहिता इसकी इजाजत नहीं देता है आदर्श आचार संहिता की गाइड लाइन में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि केंद्र या राज्य सरकार की ऐसी कोई भी योजना या चयन प्रक्रिया में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका है उसके क्रियान्वयन पर रोक रहेगी।
शिक्षा विभाग की तरफ से किए गए आग्रह पर राज्य निर्वाचन आयोग में जिस तरह नियमन दिया है,वउसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि पंचायत चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक बिहार में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया बाधित रहेगी। राज्य में छठे चरण के लिए शिक्षक बहाली को लेकर नियोजन की प्रक्रिया अब पंचायत चुनाव के बाद ही शुरू हो पाएगी। हालांकि विभाग अपने स्तर से तैयारियों को पूरा रखेगा लेकिन इंतजार चुनावी प्रक्रिया के खत्म होने का होगा।