पंचायत चुनाव 2021: वोटिंग के दौरान रिटायर्ड होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत, मतदान केंद्र पर मची अफरा-तफरी

पंचायत चुनाव 2021: वोटिंग के दौरान रिटायर्ड होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत, मतदान केंद्र पर मची अफरा-तफरी

BAGAHA: पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है। 36 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान कार्य शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। 12318 केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक चलेगा। इसे लेकर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गये हैं। वही बगहा के एक मतदान केंद्र पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब वोटिंग के दौरान एक मतदाता की हार्ट अटैक से मौत हो गयी।


मृतक की पहचान ढोंढा साह के रूप में हुई है। जो रिटायर्ड होमगार्ड के जवान थे। ढोंढा साह बगहा के डुमरिया के रहने वाले थे। बगहा के सिंगाडी पिपरिया पंचायत के बूथ संख्या 63 पर वे मतदान के लिए गये हुए थे। लेकिन तभी मतदान केंद्र पर वे अचानक गिर पड़े और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।


घटना का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। इस दौरान मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। जिसके बाद अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई शुरू की।