पंचायत चुनाव के पहले चरण की काउंटिंग जारी, एक क्लिक में देखें कहां किसने दर्ज की जीत

पंचायत चुनाव के पहले चरण की काउंटिंग जारी, एक क्लिक में देखें कहां किसने दर्ज की जीत

PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव का दौर जारी है. पहले चरण के लिए जिन पंचायतों में मतदान पूरा हो चुका है वहां आज मतगणना होगी आज सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत हो गई है. कुल 151 पंचायतों के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होना है. मतदान की हीं तरह मतगणना के लिए भी साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है. ईवीएम से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ओसीआर साफ्टवेयर के माध्यम से रिजल्ट जारी किया जाएगा. इस खबर में नीचे आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं कि कहां किसने जीत दर्ज की है. 


औरंगाबाद से मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष कुमार को 221 मतों से पराजित किया. सिकंदरा पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र से सुनील पासवान निर्वाचित हुए हैं. ईंटासागर पंचायत से 1354 मतों के अंतर से जीत हासिल कर मीरा देवी मुखिया बनीं हैं. 


जहानाबाद जिले के काको प्रखंड के नोन्ही  पंचायत से मिलती देवी मुखिया बनीं. नवादा के गोविंदपुर जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 21 से पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी जीतीं. नवादा के गोविंदपुर प्रखंड के भवनपुर पंचायत से मनोज कुमार जीते. उन्‍होंने 50 वोट से कैलाश राम को हराया। पंचायत में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे. 


मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड स्थित मानिकपुर पंचायत में वार्ड 12 में वार्ड सदस्‍य पद के लिए मेहरून्निसा ने जीत दर्ज की है. मो. ईसा ने वार्ड नौ से तो मानिकपुर भाग दो से पंचायत समिति के लिए रशीदा खातून ने जीत दर्ज की. मानिकपुर भाग एक पंचायत समिति सदस्य के लिए पूनम कुमारी विजयी रहीं. मुंगेर जिला के तारापुर प्रखंड की मानिकपुर पंचायत में पंचायती राज मंत्री की सम्राट चौधरी की भाभी मीना देवी मुखिया का चुनाव हार गईं हैं. उन्‍हें पराजित कर किरण चौधरी दूसरी बार मुखिया निर्वाचित हुईं हैं. किरण चौधरी दिवंगत विधायक मेवालाल के चचेरे भाई की पत्नी हैं. 


औरंगाबाद सदर प्रखंड के खैरा बिंद पंचायत से पंचायत समिति पद से ओमप्रकाश उर्फ बादशाह यादव लगभग 600 वोट से जीते. पडरावां पंचायत से गुलशन कुमार 253 वोट से अनिल पासवान से हारे. पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-1 से सरिता देवी ने जीत दर्ज की. खैरा बिंद से सुजीत सिंह 221 वोट से जीते. 


गया जिले के बेलागंज प्रखंड अंतर्गत दो पंचायतों के मुखिया के चुनाव परिणाम घोषित किए गए हैं. बेलागंज के कोरमथू पंचायत के निवर्तमान मुखिया अनिल कुमार को पुनः जीत गए बताए जा रहे हैं. कोरियामा पंचायत के मुखिया पद पर मनोज कुमार शर्मा विजयी रहे हैं. नवादा के गोविंदपुर प्रखंड की बकसोती पंचायत से सुनीता देवी मुखिया निर्वाचित हुईं हैं. नवादा में औपचारिक रूप से मुखिया पद का यह पहला परिणाम है. 


बांका में जिला परिषद उम्मीदवार रफीक आलम पांच हजार मतों से जीते. औरंगाबाद के पड़रावां पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अनिल पासवान ने जीत का प्रमाण पत्र हासिल किया. बांका के धोरैया प्रखंड के काठबनगांव-बीरबलपुर पंचायत के मुखिया पद पर निर्जला देवी को जीत मिली है. मकैता बबुरा पंचायत के मुखिया पद पर तमन्ना परवीन को जीत मिली है. 


मुंगेर के मानिकपुर भाग 2 पंचायत समिति सदस्य रशीदा खातून ने विंध्यवासिनी देवी को 69 वोट से हराया. मानिकपुर भाग 1 पंचायत समिति सदस्य के लिए पूनम कुमारी ने खुशबू सिंह को 92 वोट से पराजित किया. इसके पहले मुंगेर तारापुर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत में किरण देवी को मुखिया बनीं. 


अरवल जिले के बंसी सूरजपुर प्रखंड के माली पंचायत से प्रत्याशी ललन कुमार जीते हैं. जहानाबाद जिले के काको प्रखंड के बरावा पंचायत से सिमरन देवी एवं सैदाबाद पंचायत से अरविंद कुमार मुखिया निर्वाचित घोषित किए गए हैं. जहानाबाद जिले के काको प्रखंड के उत्तर सेर्थू पंचायत से सरोज देवी मुखिया निर्वाचित हुईं हैं. अरवल जिले के वंशी प्रखंड के खड़ा सीन पंचायत से रवि शंकर चौधरी मुखिया बने हैं. जहानाबाद जिले के काको प्रखंड  के जिला परिषद के चुनाव में अजीत मिस्त्री विजयी रहे हैं. 


औरंगाबाद से जिला परिषद प्रत्याशी नसरीन निशा औरंगाबाद पश्चिमी सीट से विजयी घोषित की गईं हैं. कौशल्या देवी मुखिया मथुरापुर से जीती हैं. जहानाबाद जिले के काको प्रखंड जिला परिषद भाग 1 से अजीत मिस्त्री 2300 वोट से विजयी. अरवल  जिले के बंसी सूरजपुर प्रखंड के मालिक पंचायत से ललन कुमार मुखिया पद पर जीते. ससना पंचायत से जैतुन बीबी व सलथुआं से रिंकी मिश्रा मुखिया निर्वाचित. मथुरापुर पंचायत से मुखिया पद पर कौशल्या देवी निर्वाचित.


कुमार पंचायत से मनोज कुमार सिंह सरपंच निर्वाचित. उन्‍होंने 480 मतों से अरविंद कुमार सिंह को दी शिकस्त. औरंगाबाद के खैराबिंद पंचायत के वर्तमान मुखिया सुजीत कुमार सिंह ने संतोष कुमार को 221 मतों से हराया. औरंगाबाद सदर प्रखंड के पड़रावां पंचायत के वर्तमान मुखिया गुलशन कुमार अनिल पासवान से 253 मतों से हार गए. अनिल पासवान को 1395 मत मिले. जबकि, गुलशन कुमार को 1142 वोट मिले. औरंगाबाद के पड़रावां पंचायत का वार्ड 10 का आया है. वहां राजकुमार चौबे ने बब्लू सिंह ने 13 मतों से हराया है. राजकुमार चौबे को 114 तो बब्लू सिंह को 101 वोट मिले हैं.


कैमूर के कुदरा प्रखंड के खरहना पंचायत से अशोक चौरसिया मुखिया निर्वाचित हुए हैं. संझौली प्रखंड के चांदी इंग्लिश पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ने जीत हासिल की है. संझौली के चांदी इंग्लिश पंचायत के समिति सदस्य के पद पर मधु उपाध्याय ने जीत दर्ज की है. दावथ प्रखंड के जमसोना पंचायत से प्रियंका कुमारी मुखिया निर्वाचित हुई हैं. वहीं, दावथ के सेमरी पंचायत में अमृता कुमारी मुखिया निर्वाचित हुईं हैं. 


जमुई के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत कुमार पंचायत से मुखिया पद का भी परिणाम आ चुका है. यहां से शंभू सिंह 1280 मतों से जीते हैं. शंभु सिंह को 2619 मत मिले हैं. उन्होंने संजीव रंजन को हराया है. संजीव रंजन को 1339 मत मिले हैं. जमुई के पोहे पंचायत समिति उत्तरी भाग से उप प्रमुख नैयर खान ने दोबारा जीत दर्ज की है. उन्होंने 70 वोट से संजीत सिंह को पराजित किया है. जमुई के कुमार पंचायत समिति से त्रिकोणीय मुकाबले में 303 मतों से राजकुमार जीते. उन्‍होंने विनोद कुमार मंडल को हराया. राजकुमार 1600 तो विनोद कुमार मंडल 1297 वोट मिले. गोखुला फतेहपुर पंचायत से मुखिया पद पर किरण देवी 643 मतों से निर्वाचित. किरण देवी को 1651 तो रुना देवी को 1009 वोट मिले.