PATNA: जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान दोनों के बीच बिहार से जुड़े अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। संजय झा ने आम बजट में बिहार को तरजीह देने पर पीएम मोदी का आभार जताया है।
संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया एक्स पर खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आज नई दिल्ली में संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मिला। इस दौरान राज्यहित एवं जनहित के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। साथ ही इस वर्ष के बजट में बिहार का विशेष ध्यान रखने के लिए उनका आभार जताया”।
बता दें कि संजय झा बिहार के विकास को लेकर लगातार गठबंधन के शीर्ष नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक्स पर जानकारी दी थी कि दरभंगा एम्स के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित जमीन पर ही एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी दे दी है।
इससे पहले उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की थी और बिहार में बाढ़ की समस्या का स्थाई समाधान निकालने की मांग सरकार से की थी। बताते चलें कि केंद्र सरकार ने इस आम बजट में तीन एक्सप्रेस वे और बक्सर में गंगा पर पुल के साथ साथ पावर प्लांट की सौगात दी है। इसके साथ ही साथ बिहार के लिए समय समय पर विशेष आर्थिक सहायता का भी एलान किया है।