DESK: सैनिटाइजर और हैंड वॉश बनाने वाली एक फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया है. जिससे काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में एक मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गया है. यह घटना महाराष्ट्र के पालघर में हुआ है.
धमाके के दौरान 66 मजदूर कर रहे थे काम
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जब यह धमाका हुआ उस वक्त फैक्ट्री के अंदर 66 कर्मचारी काम कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद कई अधिकारी पहुंच गए है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में फैक्ट्री सैनिटाइजर और हैंड वॉश के लिए कच्चा माल बना रही थी. इस दौरान ही धमाका हुआ और आग लग गई. फैक्ट्री मालिक ने लॉकडाउन में उससे चलाने के लिए अनुमति ली थी. बता दें कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद हैंड वॉश और सैनिटाइजर की बाजार में कमी हो गई है. जिससे बनाने वाली कंपनियां दिन रात बना रही है. फिलहाल बाजार में इसकी अधिक डिमांड है.