DESK : देश में जारी लॉकडाउन के बाद भी कोरोना का संक्रमण रुकने के बजाय बढ़ते ही जा रहा है. अबतक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हजार के पार कर गई है. वहीं कोरोना की चपेट में आकर 1218 लोगों की मौतें हो चुकी है. राज्य की बात करें तो कोरोना संक्रमितों के मामले में महाराष्ट्र नंबर एक पर है.
इसी बीच बड़ी खबर महाराष्ट्र से आ रही है, जहां पालघर लिंचिंग केस में गिरफ्तार किया गया एक आरोपी कोरोना संक्रमित पाया गया है.यह आरोपी वाड़ा पुलिस थाने में पुलिस कस्टडी में था. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद ही आरोपी के संपर्क में अब तक आए 43 लोग को क्वारेंटाइन किया गया है. वहीं उन्य लोगों की चेन बनाई जा रही है.
वहीं शनिवार को ही मुंबई में मातोश्री के बाहर तैनात 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पूरा परिवार मातोश्री में रहता है.
बता दें कि देशभर में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र राज्य कोरोना वायरस के संक्रमण का आतंक झेल रहा है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को अभी तक में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1008 नए मामले सामने आए है. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से कुल 26 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही महाराष्ट्र राज्य में कोविड-19 संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 11,506 हो चुकी है. यहां अब तक कोरोना से 485 लोगों की जान भी जा चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की रिकवरी की बात करें, तो कुल 1879 मरीज अब तक इलाज से पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं .