रात में कनकनी बढ़ी.. दिन में धूप की तपिश, बदलते मौसम में सेहत पर ध्यान देना है जरूरी

रात में कनकनी बढ़ी.. दिन में धूप की तपिश, बदलते मौसम में सेहत पर ध्यान देना है जरूरी

PATNA : राजधानी पटना समेत सुबह में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. बिहार में रात के वक्त पारा गिरने से कपकपी बढ़ी है तो वहीं दिन के वक्त तीखी धूप में लोगों को कभी -कभी गर्मी का एहसास भी हो रहा है. मौसम का यह उतार-चढ़ाव अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम फिलहाल शुष्क बना हुआ है और उत्तर पश्चिम की तरफ से आने वाली ठंडी हवाएं लगातार रात के वक्त पारा नीचे गिरा रही है.


मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दिन और रात के तापमान में फासला कम हो जाएगा और यह अंतर कम होने के साथ लोगों को ज्यादा ठंड महसूस होगी. फिलहाल दिन के वक्त लोगों को सूरज की तपिश के कारण ठंड से राहत मिली हुई है जो अगले कुछ दिनों में नहीं मिलने वाली. रात और दिन के तापमान में मौजूदा फर्क सेहत पर बुरा असर डाल रहा है. लगातार लोग मौसमी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक इस मौसम में बुजुर्गों और बच्चों का ख्याल ख्याल रखने की जरूरत है.


फिलहाल मौसम विभाग ने जो अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक अगले 4 दिनों में पारा और नीचे जाएगा. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है जिसका अगले 36 घंटे में साइक्लोन में बदलने की संभावना है. 24 घंटे में अगर यह ज्यादा सक्रिय हुआ तो झारखंड पश्चिम बंगाल के साथ-साथ दक्षिण बिहार के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.