जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
1st Bihar Published by: 9 Updated Mon, 12 Aug 2019 01:15:09 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: तमाम कोशिशों के बावजूद कश्मीर मसले पर अंतर्राष्ट्रीय मदद हासिल करने में विफल रहा पाकिस्तान सीमा पर बड़े ड्रामे की तैयारी में है. कश्मीर से लगे भारत-पाक सीमा पर बड़ी तादाद में पाकिस्तानी सेना की तैनाती की जा रही है. सेटेलाइट इमेज बता रहे हैं कि पाकिस्तानी नौसेना और एयरफोर्स के जहाजों को भी सीमा पर भेजा जा रहा है. हालांकि पाकिस्तान की मौजूदा हालत ऐसी नहीं है कि वो भारत से जंग लड़ सके. लेकिन उसकी हरकतें बता रही हैं कि वो बड़ा बखेड़ा खड़ा करना चाह रहा है.
कश्मीर से लगी सीमा पर पाक फौजियों का जमावड़ा
ऐसी खबरें पिछले तीन दिनों से आ रही थीं कि पाकिस्तान भारत से लगी सीमा पर बड़ी तादाद में फौजियों की तैनाती कर रहा है. आज इसकी पुष्टि पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने भी कर दी. हामिद मीर ने ट्वीट किया है कि असलहों से लैस पाकिस्तानी सैनिक सीमा पर जा रहे हैं और पाकिस्तान के लोग उनका स्वागत कर रहे हैं.
पाकिस्तानी नौसेना भी हरकत में
सेटेलाइट से ली गयीं तस्वीरें बता रही हैं कि पाकिस्तान के तीन नौसेना बेस से तमाम जंगी जहाजों को समुद्र में भेज दिया गया है. पाकिस्तानी नौसेना के ओरमारा, कराची और ग्वादर में बेस हैं. सेटेलाइट इमेज के मुताबिक पाकिस्तान नौसेना के तीनों बंदरगाह खाली हैं यानि तमाम युद्धपोतों को बाहर निकाला गया है.
पाकिस्तानी एयरफोर्स भी सीमा पर
अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक पाकिस्तानी एयरफोर्स के बेस से विमानों को काम पर लगा दिया गया. पिछले चार दिनों में पाकिस्तान की वायुसेना ने अपने ही क्षेत्र में दो दफे युद्ध का अभ्यास किया है. भारत की सीमा से लगे पाकिस्तान के नूर खान एयर बेस से मालवाहक विमानों को बाहर भेजा गया है. अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि ये विमान युद्ध के सामान ढ़ोने के लिए बाहर निकाले गये हैं. पाक अधिकृत कश्मीर में पिछले एक सप्ताह से कई वीआईपी एयर मूवमेंट हुए हैं. विशेषज्ञ अंदाजा लगा रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना के बड़े अधिकारी लगातार इस क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. अंदाजा ये भी लगाया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने भी पाक अधिकृत कश्मीर का दौरा किया है.
क्या जंग की स्थिति में है पाकिस्तान
पाकिस्तानी फौज की इन हरकतों से भले ही जंग का अंदेशा हो लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या वो जंग की स्थिति में है? जानकारों की मानें तो कंगाली के हाल में पहुंच गया पाकिस्तान युद्ध लड़ने की स्थिति में नहीं है. फिर उसका मकसद क्या है. विशेषज्ञों के मुताबिक पाकिस्तान दुनिया के बड़े देशों को ये मैसेज देना चाहता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बन गयी है. युद्ध की आशंका के बाद ही दुनिया के ताकतवर देश इस मामले में दखल दे सकते हैं. ये तमाम देश फिलहाल पाकिस्तान की किसी गुहार पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. अगर कश्मीर के मसले पर दूसरे देश दखल देते हैं तो इमरान खान और उनकी सेना अपने देश में इज्जत बचाने की स्थिति में होंगे. कम से कम वो ये तो कह सकेंगे कि हमने कश्मीर मसले पर दुनिया भर के देशों को अपने समर्थन में खड़ा कर लिया है.