1st Bihar Published by: Updated Sun, 13 Sep 2020 02:50:38 PM IST
- फ़ोटो
DESK : राजद नेता और लालू यादव के बहुत करीबी रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस दुनिया को 74 साल की उम्र में अलविदा कह दिया. उनके निधन के बाद बिहार के साथ-साथ पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
आपको बता दें कि आज सुबह रघुवंश प्रसाद सिंह ने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि आज शाम की फ्लाइट से उनका पार्थिव शरीर पटना पहुंचेगा और रघुवंश बाबू के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
गौरतलब है कि रघुवंश बाबू का पैतृक गांव वैशाली महनार का पानापुर गांव है जहां कल उनका अंतिम संस्कार किया जाना है. आपको बता दें कि रघुवंश बाबू वैशाली के लगातार पांच बार सांसद रह चुके हैं और उनके पैतृक गांव के भी वैशाली में होने के कारण उनका खास लगाव रहा है. सीएम नीतीश को लिखी चिट्ठी में उन्होंने वैशाली का विकास करवाने की अपील भी की थी.