PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहले चरण के लिए मतदान किया जा रहा है.बिहार में पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग की जा रही है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. हालांकि 4 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक, 26 सीटों पर शाम 4 बजे तक और 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.
इसमें 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंग. पहले चरण की 54 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा टक्कर देखने को मिलने की संभावना है.
बता दें कि कोरोना संकट के बीच देश में पहली बार चुनाव हो रही है. कोवीड-19 को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर बूथ को सेनेटाइज किया गया है.
वहीं कई बूथों से वोटिंग शुरू होते ही ईवीएम खराब होने की भी खबर आ रही है.
1.जमुई चकाई के बटिया स्थित डाक बंगला में 147 नंबर बूथ संख्या पर ईवीएम खराब.
2.जमुई विधानसभा क्षेत्र के आदर्श मतदान केंद्र के 192 नंबर बूथ संख्या पर ईवीएम खराब.
3. उत्क्रमित मध्य विद्यालय sirchandnawada के बूथ पर पर इवीएम खराब.
4. जमुई विधानसभा क्षेत्र के आदर्श मतदान केंद्र के 92 का ईवीएम हुआ खराब.