PATNA : राज्य के अंदर मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले एक से दो दिनों में न्यूनतम तापमान तेजी से नीचे आएगा. पछुआ हवाओं ने बिहार का रुख कर लिया है लिहाजा अब कनकनी बढ़ेगी.
पिछले 24 घंटों में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई वहीं रात के तापमान में वृद्धि देखी गई. आसमान में बादल छाये रहे. राज्य में मिले 14 शहरों की लिस्ट में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेंटीग्रेड फारबिसगंज और सबसे कम न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड डेहरी में दर्ज किया गया. वहीं राज्य के दक्षिणी-मध्य क्षेत्र के एक दो स्थानों पर थोड़ी बारिश भी देखी गई.
आज बिहार की हवा के बहाव में थोड़े बदलाव भी दर्ज किये गए. पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवा बिहार में बहने लगी है. आने वाले समय में पछुआ हवा के कारण ठंड में वृद्धि हो सकती है. साथ ही बादलों के छंटने की वजह से रात के तापमान में महत्वपूर्ण गिरावट दर्ज की जा सकती है और सुबह में कोहरे की सम्भावना है.