MUZAFFARPUR : शादीशुदा युवक प्रेमिका के साथ शॉपिंग गया था. शॉपिंग करने के बाद जैसी वह बाहर निकला तो मौके पर उसकी पत्नी अपने रिश्तेदार के साथ पहुंच गई और बीच सड़क पर दोनों की पिटाई कर दी. मामला मुजफ्फरपुर के धर्मशाला चौक की बताई जा रही है.
खबर के मुताबिक कुढऩी थाना इलाके के रहने वाला एक कराबोरी घर से झूठ बोलकर अपनी प्रेमिका के साथ शॉपिंग करने मुजफ्फरपुर आया था. तभी कारोबारी के एक रिश्तेदार की नजर दोनों पर पड़ गई. उसके बाद रिश्तेदार ने कारोबारी की पत्नी को फोन कर मामले की जानकारी दी. तभी पत्नी अपने रिश्तेदार के साथ मौके पर पहुंची और दोनों को सड़क पर ही पकड लिया.
पत्नी ने बीच सड़क पर ही पति और उसकी प्रेमिका को दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई करने लगी. ओवरब्रिज से लेकर चौक तक लगभग 40 से 45 मिनट तक यह हाईवोल्टेज ड्रामा चला. काफी मशक्कत के बाद यातायात पुलिस और राहगीरों ने मामले को शांत कराया. जिसके बाद महिला अपने पति को जबरन ऑटो में बैठाकर साथ ले गई. इस बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी प्रकार का मामला दर्ज नहीं कराया गया है.