ओमिक्रॉन की दहशत के बीच पटना में दूसरी लहर की तरह अब नहीं वसूली, डोम से लेकर नाई-पंडित का रेट तय

ओमिक्रॉन की दहशत के बीच पटना में दूसरी लहर की तरह अब नहीं वसूली, डोम से लेकर नाई-पंडित का रेट तय

PATNA : कोरोना की दूसरी लहर में श्मशानों में जमकर वसूली के मामले आए. शव जलाने के लिए जगह नहीं मिलती थी और मिली भी तो मनमानी किया जाता था. लेकिन इस बार ओमिक्रॉन की दहशत के बीच श्मशान घाटों पर तैयारी चल रही है. अवैध वसूली नहीं हो, इसके लिए लकड़ी से लेकर नाई-पंडित तक का रेट तय किया जा रहा है.


बता दें इस बार पटना नगर निगम ने शहर के गुलबी घाट, बांस घाट और खाजेकलां घाट पर दाह संस्कार के लिए नई रेट लिस्ट जारी की है. नगर निगम ने दावा किया है कि अब घाटों पर शव का सौदा नहीं होगा. कम शुल्क में बिजली से अंतिम संस्कार कराया जाएगा. कोरोना की दूसरी लहर में श्मशानों में वेटिंग के साथ जमकर वसूली के मामले आए. शव जलाने के लिए जगह नहीं मिलती थी और मिली भी तो सौदा किया जाता था. 


पटना की महापौर सीता साहू ने मंगलवार को शवदाह गृह का शुभारंभ कर दिया है. श्मशान घाट के शुभारंभ के दौरान उपमहापौर, स्थायी समिति के सदस्य इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी, डॉ. आशीष कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सहित कई वार्ड पार्षद उपस्थित रहे. इस दौरान महापौर सीता साहू ने कहा कि पटना नगर निगम द्वारा आम जनों के हित का ध्यान रखते हुए घाटों पर अंत्येष्टि के लिए शुल्क का निर्धारण किया गया है, जिससे किसी से अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाए. यह व्यवस्था गुलबी घाट, बांस घाट और खाजेकलां घाट पर लागू की जाएगी.


बता दें पटना नगर निगम में शवदाह को लेकर श्मशान घाटों पर विशेष तैयारी के साथ अवैध वसूली पर अंकुश लगाने को लेकर भी बड़ी तैयारी है. घाटों पर कोरोना की दूसरी लहर में हुई मारामारी और अवैध वसूली से निपटने को लेकर सुझाव और शिकायत के लिए मोबाइल नंबर 9334692937 जारी किया गया है. पटना नगर निगम का कहना है कि इस नंबर पर फोन कर शिकायत किया जा सकता है. इसमें मनमानी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.