शख्स की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में पड़ोसियों ने घटना को दिया अंजाम

शख्स की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में पड़ोसियों ने घटना को दिया अंजाम

AURNAGABAD: जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की गोली मारकर पड़ोसियों ने हत्या कर दी. हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. यह घटना ओबरा थानाक्षेत्र के रतवार गांव की है.

मृतक बारुण थाना क्षेत्र के रेडिया गांव का रहने वाला पप्पू पासवान था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रतवार गांव में अपने नाना रामेश्वर पासवान के घर में रहता था. रविवार की सुबह नाना के जमीन के विवाद को लेकर दोनों पक्ष में झगड़ा हो गया. गोली मारने का आरोप पप्पू पासवान के नाना के गोतिया अनिल पासवान, संतोष पासवान पर लगा है. वही संतोष पासवान एवं अनिल पासवान घायल है.

दो आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संजय कुमार दल बल के साथ पहुंचकर शव  को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम  के लिए औरंगाबाद भेज दिए. पुलिस ने दो व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. डॉक्टर ने बताया है कि मृतक के साथ दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हैं. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.