PATNA : बिहार में आपदा को लेकर बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों में आई तल्खी का असर राज्यसभा उपचुनाव पर भी देखने को मिला है। बीजेपी उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे के नामांकन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं पहुंचे हैं।
बीजेपी उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र भर दिया है। नीतीश कुमार के इंतजार में बीजेपी नेता नामांकन दाखिल करने के अंतिम पल तक बैठे रहे लेकिन नीतीश कुमार नहीं पहुंचे।
सतीश चंद्र दुबे के नामांकन के मौके पर जेडीयू की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार मंत्री, नीरज कुमार कृष्ण नंदन वर्मा और बाकी अन्य नेता मौजूद रहे हैं। बीजेपी के अंदर खाने से लगातार खबर आ रही थी कि पार्टी के नेता इस बात का प्रयास कर रहे थे कि नीतीश कुमार सतीश चंद्र दुबे के नामांकन के वक्त मौजूद रहें लेकिन नीतीश नहीं पहुंचे। नीतीश कुमार पटना और उसके आसपास के इलाकों में बाढ़ का हवाई निरीक्षण को निकले हुए थे।