WEST CHAMPARAN: इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर से आ रही है जहां गंडक बराज के काम में जुटी कंपनी के गोदाम में भीषण आग लगी है। NNT कंपनी के गोदाम में लगी इस भीषण आग से करीब दो करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।
जल संसाधन विभाग के संवेदक के गोदाम में जहां आग लगी है वह नेपाल का इलाका है। जहां बराज के तटबंध मरम्मत का काम चल रहा है। एनएनटी कंपनी इस काम को करा रही है। वाल्मीकिनगर गंडक बराज के बांध सुरक्षात्मक कार्य में जुटी कंपनी के गोदाम में लगी से करीब दो करोड़ से अधिक का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
नेपाल हितकारी योजना के तहत नेपाल में बिहार सरकार की ओर से जल संसाधन विभाग का काम चल रहा है। कम्पनी के नाईट गार्ड ने नेपाल के शरारती तत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। नेपाली पुलिस दमकल के साथ आग पर काबू पाने की कवायद में जुटी हैं। वही भारतीय अभियंता और कम्पनी के कर्मी भी मशक्कत कर रहे हैं। घटना वाल्मीकिनगर गंडक बराज के दांया गाइड बांध की है।