नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट निकले फर्जी, FIR दर्ज कर शिक्षा विभाग ने शुरु की कार्रवाई

नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट निकले फर्जी, FIR दर्ज कर शिक्षा विभाग ने शुरु की कार्रवाई

NALANDA: शिक्षक बहाली में गड़बड़ी का एक से बढ़कर एक मामला सामने आ रहा है।अब नालंदा जिले में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है।  4 शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जब जांच की गयी तो सर्टिफिकेट फर्जी पाये गए हैं। शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों पर एफआईआर कर कार्रवाई शुरु कर दी है।


डीपीओ स्थापना अरिंजय कुमार ने बताया कि जिले के चार शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें राजगीर प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय विजयनगर की पंचायत शिक्षिका सीमा कुमारी और सिलाव प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बड़गांव की सुषमा देवी के बिहार संस्कृत बोर्ड से निर्गत मध्यमा प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। इन दोनों शिक्षिकाओं पर राजगीर और सिलाव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।


डीपीओ स्थापना ने बताया कि इस्लामपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पत्तीबिगहा के प्रखण्ड शिक्षक निलेश कुमार और उत्क्रमित मध्य विद्यालय मैदीखुर्द के शिक्षक सुधीर कुमार मिश्रा के भूपेंद्र नारायण मंडल वि वि मधेपुरा से निर्गत बीएड प्रमाण पत्र फर्जी पाये गए हैं। इन दोनों शिक्षकों पर इस्लामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होनें बताया कि सभी शिक्षकों से वेतन की राशि वापस लेने के लिए सभी नियोजन इकाइयों को पत्र भेज दिया गया है।