1st Bihar Published by: Updated Tue, 03 Mar 2020 04:03:03 PM IST
- फ़ोटो
DESK : नीतीश कुमार के खिलाफ जंग का ऐलान कर चुके प्रशांत किशोर को एक्ट्रेस नीतू चंद्रा का साथ मिला है. एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने प्रशांत किशोर के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा है कि आप हमारे लिए रे ऑफ होप के समान हो.
दरअसल रविवार को पटना के गांधी मैदान में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ नहीं जुटी. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा में 200 सीट जीतने का दावा किया था.
जिसपर प्रशांत किशोर ने चुटकी लेते हुए प्रशांत किशोर ने कहा था कि बिहार में आज भी देश के अंदर सबसे ज्यादा गरीबी है। हम पिछड़े हुए हैं और राज्य गरीब बना हुआ है। नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि आखिर बिहार के लिए अगर उन्होंने 15 सालों में सुशासन की स्थापना की तब भी हाल बेहाल क्यों है. प्रशांत किशोर के इसी ट्वीट को कोट करते हुए नितू चंद्रा ने उन्हें रे ऑफ होप बताया है.