PATNA : कोरोना महामारी के बीच नीतीश सरकार ने मजदूरों के लिए एक और बड़ा फैसला किया है। सरकार ने अपने सभी विभागों में काम करने वाले श्रमिकों को पहले से ज्यादा मजदूरी देने का निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद श्रमिकों की मजदूरी में कम से कम 10 रुपये रोजाना का इजाफा किया गया है।
आपदा की स्थिति में सरकार के फैसले का सीधा फायदा 5 लाख से अधिक मजदूरों को मिलेगा। नीतीश सरकार पहले ही है एलान कर चुकी है कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को घर में ही रोजगार मुहैया कराया जाएगा। सरकार ने श्रमिकों को उनके स्किल के आधार पर काम देने की नीति बनाई है लेकिन अब एक बार फिर से विभागीय कामगारों की मजदूरी में इजाफा कर सरकार ने बड़ी राहत दी है।
सरकार ने जिन कामगारों की मजदूरी में इजाफा किया है उनमें अकुशल श्रमिक, अतिकुशल श्रमिक, मार्कर, टर्नर, फीटर ग्रेड 1, मैकेनिक ग्रेड 1, फोरमैन, वेल्डर ग्रेड 1, कारपेंटर, स्टोन लेयर, ट्रैक्टर चालक, डंपर चालक, कंक्रीट मिक्सर एक, ड्रैगलीन ऑपरेटर और जूनियर फोरमैन स्तर के कामगार शामिल हैं।