नीतीश राज्यसभा कंट्रोवर्सी: गिरिराज बोले.. पता नहीं यह बात कहां से निकली, अश्विनी चौबे ने नो वैकेंसी बताया

नीतीश राज्यसभा कंट्रोवर्सी: गिरिराज बोले.. पता नहीं यह बात कहां से निकली, अश्विनी चौबे ने नो वैकेंसी बताया

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने को लेकर शुरू हुई चर्चा और अटकलों पर खुद नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लोगों ने विराम लगा दिया है लेकिन इस मसले पर लगातार राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. बीजेपी कोटे से केंद्र में शामिल मंत्री भी इस मसले पर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. 


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश के राज्यसभा जाने की अटकलों पर सवाल पूछे जाने पर कहा है कि वह कोई ज्योतिषी नहीं है और ना ही कोई राजनीतिक पंडित. गिरिराज सिंह ने कहा है कि पता नहीं अब बात कहां से शुरू हुई. नीतीश कुमार के बेहद करीबी बिहार सरकार के मंत्री संजय झा खुद इस बात को खारिज कर चुके हैं. वैसे भी यह मामला नीतीश कुमार और उनकी पार्टी का है.


गिरिराज सिंह ने कहा है कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने गठबंधन के वक्त ही नीतीश कुमार के चेहरे पर सहमति दी थी. 2020 का चुनाव परिणाम जो भी रहा हो लेकिन बीजेपी ने अपने वादे को निभाया और नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं लेकिन इसके बावजूद पता नहीं कहां से इस तरह की बात सामने आ जाती है.


उधर ऐसे मामले पर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. अश्विनी चौबे ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है और फिलहाल यहां कोई वैकेंसी नहीं है. अश्विनी चौबे ने कहा है कि बिहार में एनडीए पूरी तरीके से मजबूत है और नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने की अटकलों का केवल एक ही जवाब हो सकता है कि नीतीश बिहार के मुख्यमंत्री हैं.




दरअसल, नीतीश कुमार ने हाल ही में एक चैनल में बातचीत में कहा था कि वे तीन सदनों का सदस्य रह चुके हैं, सिर्फ राज्यसभा बाकी है. नीतीश कुमार के इस बयान के बाद कयास लगाए जाने लगे कि नीतीश कुमार को राज्यसभा भेजा जा सकता है.