DARBHANGA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दरभंगा दौरे पर हैं. यहां वह दरभंगा में एम्स के निर्माण की समीक्षा करेंगे. लेकिन इससे पहले ही वहां विवाद शुरू हो गया है. मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) के दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है. यह सभी मुख्यमंत्री का विरोध करने वाले थे. मिथिला स्टूडेंट युनियन के संगठन के द्वारा इसका ऐलान किया गया था.
बता दें कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने पहले ही CM का सांकेतिक विरोध करने का ऐलान किया था. MSU की मांग है कि एम्स का निरीक्षण नहीं शिलान्यास करें सीएम. प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री को शिलान्यास पत्थर सौंपने को लेकर कार्यक्रम स्थल में आना चाह रहे थे. इससे पहले ही सैदनगर कार्यालय से ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
इस बाबत मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने कहा है कि वर्ष 2015 में दरभंगा एम्स की घोषणा की गयी थी. छह साल बीत जाने के बाबजूद अभी तक दरभंगा एम्स का शिलान्यास तक नहीं किया गया. इसी वर्ष मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने घर-घर जाकर ईंट संग्रह करने का काम किया और एम्स निर्माण में हो रही देरी को लेकर खुद से शिलान्यास करने का निर्णय ले लिया था.