DARBHANGA : मधुबनी में मुख्यमंत्री नीतीश की सभा का आज दूसरा दिन था. उन्होंने शराबबंदी को लेकर एक बार फिर मुहीम शुरू कर दी है. इसके अलावा शराबबंदी के फेल होने पर सहयोगी और विपक्षी नेता जो निशाना साधते हैं उनको भी नीतीश कुमार ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ तो शराबबंदी के खिलाफ हैं, कुछ लोग पहले खिलाफ नहीं थे अब खिलाफ हैं. बिना कुछ काम के हमको बोलते रहते हैं लेकिन हमको उससे फिक्र नहीं है, सबका अधिकार है बोलिये.
इसके अलावा नीतीश कुमार ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि याद रखियेगा आप लोगों के कहने पर ही शराबबंदी किये थे भूलियेगा नहीं. उन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि जब हम सभा कर रहे थे तो कुछ महिलाओं ने हमसे शराबबंदी करने को कहा. हम उनकी बात गंभीरता से सुने और सरकार बनने के बाद सबसे पहले इसी काम को किया.
बता दें कि नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा पर निकलेंगे. खबर है कि वो जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री के इस दौरे को समाज सुधार यात्रा नाम दिया गया है. मुख्यमंत्री की ये यात्रा 22 दिसंबर से शुरू होगी और 15 जनवरी तक चलेगी.
मुख्यमंत्री के इस यात्रा में सबसे ज्यादा जिसपर उनका ध्यान रहेगा वो शराबबंदी है. जिस तरह से बिहार में शराबबंदी कानून का उल्लंघन किया जा रहा है. और प्रतिबंद के बावजूद जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. उसके बाद खुद सीएम नीतीश कुमार सभी जिलों में इसकी समीक्षा करने के लिए जा रहे हैं. सीएम यहां लोगों से मिलेंगे उनके बीच जाकर शराब के नुकसान को बताएंगे. साथ ही मुख्यमंत्री महिलाओं से भी मुलाकात करेंगे, और उनसे शराबबंदी के बाद आए बदलाब पर चर्चा करेंगे.