PATNA : बिहार विधानसभा के इस चुनाव को अपना आखिरी चुनाव बताने वाले नीतीश कुमार की पार्टी ने नयी सफाई पेश कर दी है. जेडीयू ने कहा है कि नीतीश कुमार ने राजनीति से सन्यास लेने की बात नहीं कही थी. वे तो इस चुनाव का जिक्र कर रहे थे कि आज इस चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है और वो उनकी आखिरी सभा है.
जेडीयू की सफाई
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि राजनीति करने वाला व्यक्ति कभी रिटायर नहीं होता. नीतीश कुमार ने कभी राजनीति या चुनाव से हटने की बात नहीं की. वे तो ये कह रहे थे कि इस चुनाव का आज उनका आखिरी प्रचार था. जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि नीतीश कुमार राजनीति में बने रहेंगे. जनता जब तक चाहेगी तब तक वे लोगों की सेवा करते रहेंगे.
क्या कहा था नीतीश कुमार ने
नीतीश कुमार ने पूर्णिया के धमदाहा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था “आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और परसो चुनाव है. और ये मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.“
जाहिर तौर पर नीतीश कुमार के इस बयान का वही मतलब निकाला गया जो निकाला जाना चाहिये. विपक्ष ने नीतीश के इस बयान पर ताबड़तोड़ हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि वे पहले से ही कह रहे थे कि नीतीश कुमार थक गये हैं. आज उन्होंने ये खुद स्वीकार कर लिया. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश ने चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली. उधर चिराग पासवान ने कहा कि जनता के सवालों से बचने के लिए नीतीश कुमार मैदान छोड़ कर भाग खड़े हुए.
जाहिर है उसके बाद जेडीयू को इसके नुकसान का अहसास हुआ. घंटे-दो घंटे के भीतर ही नीतीश कुमार के करीबी लोगों ने मोर्चा संभाला और फिर सफाई का दौर शुरू हुआ.