PATNA : बिहार की नीतीश सरकार को केंद्र की ओर से झटका लगा है। नीतीश सरकार को मनरेगा के अंतर्गत 12 करोड़ के जगह सिर्फ ढाई करोड़ मिले हैं। दरअसल, मनरेगा के अंतर्गत नीतीश सरकार ने केंद्र से 12 करोड़ वर्कडे मांगे थे, लेकिन मगर केंद्र सरकार ने सिर्फ ढाई करोड़ के लिए हरी झंडी दी। हालांकि, केंद्र ने ये भी कहा है कि अगले दो महीने में राज्य सरकार की मांग पूरी कर दी जाएगी।
आपको बता दें, बिहार को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 15 करोड़ मानव दिवस की मंज़ूरी मिली थी। अगस्त के पहले बात करें तो मजदूरों को 14 लाख से ज्यादा दिनों का काम दे दिया गया था। इसके आधार पर ग्रामीण विकास विभाग ने अतिरिक्त 12 करोड़ वर्कडे मांगे थे। हालांकि अभी केंद्र सरकार ने सिर्फ ढाई करोड़ के लिए मंज़ूरी दी है।
दरअसल, नीतीश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पहले ही 25 करोड़ वर्कडे की मांग की थी, लेकिन उस वक्त 15 करोड़ के लिए ही केंद्र से मंज़ूरी मिल पाई थी। लेकिन अभी केंद्र सरकार ने केवल ढाई करोड़ के लिए स्वीकृति दी है और बाकी की राशि बाद में देने की बात कही है।