1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 27 Jan 2024 03:57:07 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में सियासी सस्पेंस के बीच बीजेपी खेला करने की पूरी तैयारी में है। बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। वहीं इससे पहले बीजेपी कोर कमेटी की बैठक एक निजी होटल में की गई। जिसमें बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। बीजेपी का मानना है कि अगर दोनों चुनाव साथ में होते हैं तो नीतीश कुमार की एंटी इंकम्बेंसी का नुकसान उठाना पड़ा सकता है। ऐसे में बीजेपी की आज शाम बैठक है लेकिन उससे पहले बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई।
वहीं बीजेपी ने पहले ही अपने विधायकों को पटना में रहने का निर्देश दिया है और विधायक दल की बैठक की जा रही है। इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। साथ ही सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है कि बीजेपी अपने विधायकों से समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर कराकर उसे आज ही नीतीश कुमार को सौंप देगी। इसके बैठक में अश्विनी चौबे,नित्यानंद राय,गिरिराज सिंह शामिल है। इसके साथ ही विजय सिन्हा, हरी सहनी, सुशील मोदी,बिहार प्रभारी विनोद तावड़े सहित कई बड़े लीडर मौजूद रहे।
वहीं, कल सुबह एक बार फिर से भाजपा विधायक दलों की बैठक बुलाई गई है इस विधायक बैठक में बीजेपी के सांसद और विधायक के साथ-साथ जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। इन सभी लोगों से फीडबैक लेकर आगे का काम किया जाएगा। फिलहाल सभी विधायकों को पटना में रहने का निर्देश दिया गया है।
उधर, बिहार में सियासी परिवर्तन की बयार चल रही है इस बीच अश्विनी चौबे और नीतीश कुमार के साथ दिखने ने उस हवा को तूफान में बदल दिया है। बक्सर के ब्रह्मपुर में दूसरे चरण के विकास कार्यों का शिलान्यास करने पहुंचे नीतीश के साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी दिखे। इसके बाद से नीतीश कुमार की बीजेपी में एंट्री की खबरों को और बल मिला है।