जनता दरबार : नीतीश के सामने खुली स्वास्थ्य विभाग की पोल, कोरोना से मौत होने पर नहीं मिल रहा मुआवज़ा

जनता दरबार : नीतीश के सामने खुली स्वास्थ्य विभाग की पोल, कोरोना से मौत होने पर नहीं मिल रहा मुआवज़ा

PATNA : मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पटना में 'जनता के दरबार में मुख्‍यमंत्री' कार्यक्रम में लोगों की समस्‍याएं सुन रहे. कार्यक्रम में दूर-दूर से आए लोग अपनी समस्याएं सुना रहे हैं. आज शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, वित्त और श्रम संसाधन विभाग से जुड़े मामलों की सुनवाई हो रही है. ज्यादातर मामले स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग से जुड़े आ रहे हैं.


कोरोना से मौत के बाद मुआवजा नहीं मिलने का कई मामला सामने आया. जिस पर सीएम नीतीश ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि कैसे चूक हो जा रही है.  खबर लिखे जाने तक इस तरह के 12 मामले आ चुके हैं. नीतीश कुमार के अधिकारी उनके सामने झूठ बोल रहे हैं. इसको लेकर नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक भी की थी.


स्वास्थ्य और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बाद सबसे अधिक शिकायतें समाज कल्‍याण विभाग से जुड़ी समेकित बाल विकास परियोजना (आंगनबाड़ी) की आईं. कई लोगों ने आंगनबाड़ी और आइसीडीएस के कार्यालय में गलत तरीके से बहाली की शिकायत की. इस बीच मुख्‍यमंत्री लोगों को संबंधित अधिकारी के पास भेजते रहे. एक बार उन्‍होंने संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर कहा कि वे सभी लोगों की शिकायतें ठीक से सुनें और समझें.