PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री के खास माने जाने वाले मंत्री अशोक चौधरी ने देश के मुसलमानों को लेकर नयी जानकारी दी है। मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि देश के 90 परसेंट मुसलमान तो दलित लोग हैं। वे ब्राह्मणवादी व्यवस्था में फंसकर धर्म बदल कर मुसलमान बन गये। वे लंदन और अमेरिका से नहीं आये हैं। भाजपा मुसलमानों को लेकर हवा-पानी नहीं बनाये।
बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी अपनी पार्टी के कार्यक्रम भीम संवाद के लिए बिहारशरीफ पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए अशोक चौधरी ने कहा-बीजेपी वाले मुसलमान-मुसलमान कर रहे हैं, ये मुसलमान लंदन से आये हैं, अमेरिका से आये हैं. ये सब मुसलमान तो ब्राह्मणवादी व्यवस्था और छुआछूत में दलितों को फंसा दिया तो सब लोग मुसलमान बन गये. मुसलमान में छुआछूत नहीं था. कुछ लोग बौद्ध बन गये. ये सब तो दलित लोग हैं. 90 परसेंट मुसलमान तो इस देश में धर्म परिवर्तन करने वाले लोग हैं. कोई अफगान से आये हैं मुसलमान।
दरअसल मंत्री अशोक चौधरी मुसलमानों को रमजान के दौरान बिहार सरकार द्वारा दी गयी खास सुविधा पर हो रही सियासत पर बोल रहे थे. नीतीश सरकार ने ये तय किया है कि बिहार सरकार के अधीन काम करने वाले सारे मुसलमान कर्मचारियों और अधिकारियों को रमजान के दौरान सरकारी कार्यालयों में एक घंटा पहले आने और एक घंटा पहले जाने की सुविधा देने का एलान किया है. नीतीश सरकार के इस फैसले पर बीजेपी ने गहरी आपत्ति जतायी है।
मंत्री अशोक चौधरी ने इसी के जवाब में कहा कि मुसलमान तो दलित लोग हैं. भाजपा वाले ऐसे ही हवा-पानी बना रहे हैं. अशोक चौधरी ने कहा कि रमजान में पढ़ा जाता है, उसका प्रोविजन है कि पढ़ने का समय कब है. इसलिए मुसलमानों को सुविधा दी गयी है. इसमें नया कुछ नहीं है. ये तो सालो साल से हो रहा है. ये तो भारतीय जनता पार्टी ऐसे ही कुछ कुछ बोलते रहती है. हिन्दू मुस्लिम करने के लिए. कुछ ही करियेगा तो कहेगी कि मुसलमान के लिए ये कर दिया, वो कर दिया. जो लोग माइनोरिटी में हैं उन्हें संरक्षण दिया जाता है. बीजेपी बेवजह राजनीति न करे.