नीतीश के मंत्री आज करेंगे श्रावणी मेले का उद्घाटन, कावड़ियों की लगी भीड़; जानिए इस बार क्या है खास

नीतीश के मंत्री आज करेंगे श्रावणी मेले का उद्घाटन, कावड़ियों की लगी भीड़; जानिए इस बार क्या है खास

BHAGALPUR : पूरे देश भर में आज से सावन का महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में देवघर में आयोजित होने वाला श्रावणी मेला को लेकर लोगों में काफी हर्षोल्लास नजर आ रहा है। इसी कड़ी में आज बिहार सरकार के चार मंत्री विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का उद्घाटन करेंगे।


दरअसल, विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आज से  शुरू हो जाएगा। भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में मेले का उद्घाटन शाम 3.30 बजे नमामि गंगे घाट पर किया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में नीतीश सरकार के चार मंत्री शिरकत करेंगे। 


मिली जानकारी के मुताबिक़,भागलपुर के अजगैबीनाथ धाम में मंगलवार शाम को श्रावणी मेले का उद्घाटन किया जाएगा। इस उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक मेहता, कृषि विभाग के मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री कुमार सर्वजीत, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र राय व पीएचईडी विभाग के मंत्री ललित यादव ने सहमति दी है। इसको लेकर नमामि गंगे घाट पर मंगलवार शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इस बार यहां हरिद्वार और वाराणसी की तर्ज पर हर सोमवार को गंगा आरती का आयोजन भी रखा गया है।


इधर, इस मेले में महिला के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। कांवरियों की निगरानी के लिए 72 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। डाक बमों के लिए 23 पर्ची काउंटर भी हैं। महिला कांवरियों के लिए चेंज रूम, शौचालय, यूरिनल आदि की विशेष व्यवस्था की गई है। गंगाजल लेकर पैदल बाबधाम जाने वाले कांवरियों की संख्या की गिनती के लिए धांधी बेलारी शिविर में उच्चस्तरीय पर्सन काउंटिंग मशीन लगाई गई है।