पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
1st Bihar Published by: Updated Wed, 24 Nov 2021 09:18:59 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: शराबबंदी को लेकर बिहार में पुलिस औऱ सरकार के ड्रामे के बीच नीतीश कुमार के सबसे खास मंत्रियो में से एक ने अलग ही चुनौती दे दी है. मंत्री जी ने कहा कि जिन्हें लग रहा है कि सुशासन की सरकार शराबबंदी लागू करने में फेल हो गयी है वे दो पैग मार कर घर से बाहर निकल जायें. फिर हैसियत का अंदाजा हो जायेगा।
मंत्री विजय चौधरी का चैलेंज
ये चैलेंज बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने दिया है. जेडीयू आज पूरे राज्य में नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यकाल का जश्न मना रहा था. इसी सिलसिले में जदयू के 15 साल-बेमिसाल कार्यक्रम को मनाने बिहारशरीफ पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि शराबबंदी को फेल बताने वाले गलतबयानी कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि शराबबंदी का असर नहीं है उनमें हिम्मत हो तो दो पैग पीकर घर से बाहर आएं. उसके बाद उन्हें असलियत पता चल जायेगी।
सिर्फ नीतीश में शराबबंदी लागू करने की ताकत
मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सिर्फ नीतीश कुमार ही ऐसे नेता हैं जिन्होंने शराब पर रोक लगा दिया. वर्ना शराबबंदी को लागू करने की किसी में ताकत नहीं थी. नीतीश कुमार ने सरकार को आ रहे पैसे और राजस्व की परवाह किए बिना शराबबंदी लागू कर दी. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार की नजर में पैसे से ज्यादा जरूरी है, लोगों की जिंदगी बचाना. नीतीश कुमार ने जब शराबबंदी लागू किया उससे पहले सूर्यास्त के बाद सभ्य लोग घर से बाहर नहीं निकलना चाहते थे. शराबी नशे में टुल्ल होकर सड़कों पर बवाल करते थे. लेकिन नीतीश कुमार के फैसले के कारण अब किसी की हिम्मत नहीं कि वह शराब पीकर सड़क पर तमाशा करे. इसके कारण ही जेडीयू ये कह रही है कि नीतीश के 15 साल बेमिसाल है।