SASARAM : मनरेगा जल जीवन हरियाली योजना 2021 के तहत बिहार सरकार ने राज्य भर के ग्रामीण किसानों को लाभ पहुंचाने, पर्यावरण संरक्षण हेतु भोजपुर जिला गङहनी प्रखंड के बालबाँध गाँव में भी कई किसानों के खेतों में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया. इसी योजना के तहत बालबाँध निवासी अशीम कुमार राय (टुनटुन बाबा) के खेत में लगभग 200 वृक्ष लगाकर उसे ऐंगल तथा कटीले तारों से घेरा गया.
किसान सह समाजसेवी अशीम कुमार राय ने सपरिवार वृक्ष लगाए. सभी वृक्षों को बचाने के लिए तन मन से सेवा किया. और गरमी के दिनों में पानी पटाकर वृक्षों की रक्षा की. वहीं कल रात में अचानक लगाए गए वृक्षों की रक्षा हेतु ऐंगल को कुछ असमाजिक तत्वों ने काटकर चोरी कर लिया. अब वृक्षों को बचाना सम्भव नहीं क्योंकि खेत में चरनेवाले पशु से बचाया नहीं जा सकता है. अशीम कुमार राय समेत गाँव बालबाँध के अन्य किसान भी काफी दुखित हैं.
आज अशीम कुमार राय ने स्थानीय चरपोखरी थाना समेत अन्य विभागीय लोगों को लिखित रूपसे जानकारी दी. अशीम कुमार राय जी को हजारों रूपये का नुकसान हुआ है. सरकार की जल जीवन हरियाली योजना अभियान को असफल करने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.