NALANDA : प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संजय जायसवाल आज पहली बार नालंदा पहुंचे हैं। संजय जायसवाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में धारा 370 खत्म किए जाने पर बीजेपी की तरफ से चलाए जा रहे जन जागरण सभा में शामिल हुए हैं।
नीतीश कुमार के गढ़ में बीजेपी अध्यक्ष का जबरदस्त स्वागत हुआ है। संजय जायसवाल के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत आयोजित जन जागरण सभा में शामिल हुए हैं।
नालंदा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजय जायसवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है उसका महत्व सब को समझाना होगा। संजय जायसवाल ने कहा है कि पार्टी का हर सिपाही जन-जन तक सरकार के इस फैसले की अहमियत को पहुंचाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला होने के कारण नालंदा में जेडीयू की राजनीतिक जमीन बेहद मजबूत रही है। लेकिन संजय जायसवाल ने धारा 370 पर नालंदा से हुंकार भर के यह जता दिया है कि पार्टी के एजेंडे पर आगे बढ़ने के लिए उन्हें नीतीश के किले में जाने से भी परहेज नहीं है।