PATNA : बिहार की सियासत से आज की सबसे बड़ी खबर लालू यादव से जुड़ी सामने आई है। लालू यादव को चारा घोटाला मामले में रांची हाईकोर्ट ने जमानत दे दिया। लालू के बेटे तेजस्वी यादव आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहे हैं और इसी बीच दूसरी बड़ी खबर की चर्चा बिहार के सियासी हलके में होने लगी है चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
आपकों बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनकी मां राबड़ी देवी की तरफ से नीतीश कुमार को भी इफ्तार पार्टी के लिए न्योता भेजा गया है सभी राजनीतिक दल के प्रमुख नेताओं को इफ्तार पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण भेजने की जानकारी तेजस्वी यादव ने भी दी थी।
और अब चर्चा यह है कि नीतीश कुमार राबड़ी देवी की तरफ से मिले निमंत्रण को स्वीकारते हुए सर्कुलर रोड आवास पहुंच सकते हैं हालांकि पार्टी में अभी चंद घंटों का वक्त बाकी है नीतीश कुमार पार्टी में पहुंचेंगे या नहीं यह तो आज शाम साफ हो जाएगा लेकिन फिलहाल नीतीश के जाने की चर्चा हो रही है आज सीएम का कोई मुवमेंटी नहीं है लेकिन सूत्रों की मानें तो उनके कारकेड को तैयार रखा गया है।
अगर नीतीश कुमार हो वाकई राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचते हैं तो इससे सियासी हलचल बिहार में बढ़ जाएगी पिछले कुछ अर्से से यह कयास लगते रहे हैं कि नीतीश कुमार को बीजेपी केंद्र में भेजने की तैयारी में है बिहार में बीजेपी के दबाव के कारण सियासी समीकरण बदल सकते हैं यह भी चर्चा राजनीतिक जानकार करते रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार ने अब तक इस मामले पर अपना पता नहीं खोला है।
ऐसे में अगर नीतीश तेजस्वी के साथ दावत-ए-इफ्तार में शामिल होते हैं तो कयासों का दौर नए सिरे से शुरू होगा और अमित शाह के दौरे के पहले बीजेपी को नीतीश का यह अंदाज कितना पसंद आएगा यह भी देखना दिलचस्प होगा।