PATNA : सरकार गठन के बाद नीतीश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक भी खत्म हो गई है. कैबिनेट की बैठक में शामिल होने वाले मंत्रियों को अब तक उनके विभाग के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. मुख्यमंत्री ने अब तक अपने कैबिनेट के सहयोगियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं किया है.
कैबिनेट की पहली बैठक के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय से निकलते वक्त बीजेपी कोटे के मंत्रियों से जब विभाग बंटवारे को लेकर सवाल किया गया तो उनके पास भी कोई सीधा जवाब नहीं था. बीजेपी कोटे से नीतीश कैबिनेट में शामिल किए गए मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अब तक विभाग का बंटवारा नहीं हुआ है और यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि वह विभाग का बंटवारा कब करते हैं.
उधर लगातार सियासी गलियारे में चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी गृह विभाग अपने कोटे के अंदर रखना चाहती है. हालांकि यह बात इस लिहाज से भी और व्यावहारिक लगती है. क्योंकि अब तक के गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास ही रहा है. ऐसे में यह सवाल पूछना भी लाजमी है कि क्या अगर बीजेपी ने ऐसी कोई शर्त रखी है तो नीतीश कुमार इसे सहजता से स्वीकार कर लेंगे.
गृह विभाग को लेकर भेज फंसा है या नहीं इस पर साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता लेकिन इतना तो जरूरत है कि विभाग बंटवारे को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच अब तक सहमति नहीं बन पाई है और यही वजह है कि मंत्रियों को विभाग मिलने में देरी हो रही है.