1st Bihar Published by: Updated Tue, 17 Nov 2020 07:48:04 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार जब राजभवन में शपथ ले रहे थे. उसी वक्त कई लोगों की जेब कट रही थी. जी हां, सोमवार की शाम 4:30 बजे से राजकोट में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन था. नीतीश कुमार ने अपने 14 मंत्रियों के साथ शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राज भवन के आसपास राजेंद्र चौक पर लोगों की भारी भीड़ जमा थी. राजनीतिक नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मीडिया का बड़ा जमावड़ा था.
इसी भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर पॉकेट मारी करने वाला गिरोह हो राजेंद्र गोलंबर पर सक्रिय हो गया. शपथ ग्रहण समारोह को कवर करने वाले पत्रकारों की जेब और मोबाइल फोन भी उड़ा लिए. राजेंद्र को नंबर पर मौजूद कई लोग यह कहते हुए देखे गए कि उनकी पॉकेट किसी ने मार ली. हालांकि यहां पुलिस बल का अच्छा खासा इंतजाम था लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पॉकेटमार गिरोह ने इसी का फायदा उठाते हुए कई लोगों की जेब पर हाथ साफ कर दिया.
टीवी चैनल के पत्रकार अमिताभ ओझा का मोबाइल फोन भी कवरेज के दौरान किसी उचक्के ने उड़ा लिया. उन्होंने इस मामले में सचिवालय थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई. लेकिन ज्यादातर लोग अपनी जेब कटने के बाद मन मार कर चलते बने. पॉकेटमारों ने भीड़ का खूब फायदा उठाया.