नीतीश कुमार ने खेला बड़ा दांव ! MLC उपचुनाव में इस नेता को मिला टिकट; कुशवाहा वोट बैंक को साधने की जरूरत

नीतीश कुमार ने खेला बड़ा दांव !  MLC उपचुनाव में इस नेता को मिला टिकट; कुशवाहा वोट बैंक को साधने की जरूरत

PATNA : राजद के रामबली सिंह चंद्रवंशी की विधान परिषद सदस्यता खत्म होने की वजह से हो रहे उप चुनाव में जदयू के भगवान सिंह कुशवाहा एनडीए के प्रत्याशी बनाया गया है।  


दरअसल, लोकसभा चुनाव के समय सीटों के बंटवारे के दौरान भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा था कि विधान परिषद की रिक्त सीट रालोमो को दी जाएगी। लेकिन, अब ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में हो सकता है कि उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा जा सकते हैं।



जानकारी हो कि, लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ क्षेत्रों में कुशवाहा वोटरों के बीच एनडीए की कमजोर हुई पकड़ को मजबूत करने के लिए तय यह हो रहा है कि रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजा जाए। परिषद की रिक्त सीट जदयू को मिलेगी और भगवान सिंह कुशवाहा उम्मीदवार होंगे।



आपको बताते चलें कि बिहार विधान परिषद के सदस्य रामबली सिंह अयोग्य घोषित किए जाने के बाद रिक्त पद पर उप चुनाव कराने की अधिसूचना मंगलवार को जारी होगी। विधानसभा सदस्यों (विधायकों ) द्वारा इस रिक्त पद के लिए मतदान किया जाएगा। मतदान की तिथि 12 जुलाई निर्धारित की गई है।उसके बाद उसी दिन (12 जुलाई) को ही शाम पांच बजे से मतगणना होगी।