नीति आयोग ने जारी किया हेल्थ इंडेक्स : स्वास्थ्य सेवाएं देने में यूपी-बिहार सबसे पीछे, केरल नंबर-1

नीति आयोग ने जारी किया हेल्थ इंडेक्स : स्वास्थ्य सेवाएं देने में यूपी-बिहार सबसे पीछे, केरल नंबर-1

PATNA : नीति आयोग की हेल्थ इंडेक्स ने रिपोर्ट जारी कर दी है. इस बार स्वास्थ्य सेवाएं देने के मामले में केरल ने बाजी मार ली है. वहीं बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्य आखिरी नंबर पर है. हेल्थ इंडेक्स इंडेक्स में ये जानकारी सामने आई है. इसमें केरल पहले तो यूपी 19वें नंबर पर है. वहीं बिहार 18 वें नंबर पर है.  


वहीं बेहतर हेल्थ सेवाएं देने के मामले में छोटे राज्यों की बात करे तो छोटे राज्यो में मिजोरम पहले पायदान पर जगह बनाई. जबकि दूसरे नंबर पर त्रिपुरा लेकिन नागालैंड सबसे आखिरी पायदान पर रहा. वहीं केंद्र शासित प्रदेशों में दादरा नगर हवेली पहले और दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ है. बात करे दिल्ली की तो दिल्ली 5वें नंबर पर है. 


नीति आयोग के अनुसार, इस हेल्थ इंडेक्स के लिए 4 राउंड का सर्वे किया गया था और इसी हिसाब से स्कोरिंग की गई थी. जहां चारों राउंड में केरल ही टॉप पर रहा.